
Overview
(Dua Khatam Al Quran) क़ुरआन मजीद की मुकम्मल तिलावत करना यानी ख़त्म क़ुरआन हर मुसलमान के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है।
यह लम्हा सिर्फ खुशी का नहीं बल्कि शुक्र का भी है और दुआ का भी होता है। जब क़ुरआन मुकम्मल होता है तो एक ख़ास दुआ पढ़ी जाती है जो रहमत और हिदायत माँगने का एक खूबसूरत ज़रिया होती है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि:
- ख़त्म क़ुरआन की दुआ क्या होती है
- इसकी रूहानी अहमियत क्या है
- और इस दुआ को अरबी, हिंदी और इंग्लिश में कैसे पढ़ा जाता है
अगर आप चाहें तो हम आपको यह दुआ अरबी, इंग्लिश और रोमन उर्दू में मुहैय्या करा सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे कमेंट करना होगा नहीं तो इसी ब्लॉग में Dua Khatam Quran PDF इंसर्ट कर दूँगा।
Dua For Khatam Quran In English

Dua Khatam Quran In Hindi

Dua Khatam Al Quran In Arabic
